क्राइम: मोती नगर में लूट का विरोध करने पर मुनीम की हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे करीब सवा दो लाख रुपए लेकर फरार


- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Responding To The Robbery In Moti Nagar, After Killing An Accountant, The Robbers Absconded With About Two And A Quarter Lakh Rupees
नई दिल्ली14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो
वेस्ट दिल्ली के मोती नगर इलाके में लूटपाट के लिए बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी। बीती रात वह बाइक से जा रहा था, तभी ओवरटेक कर उसे रुकवाया गया। लूटपाट का विरोध किया तो उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद बदमाश करीब सवा दो लाख रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
मृतक की पहचान जितेन्द्र शर्मा (32) के तौर पर हुई। वह नत्थूपुरा बुराड़ी एरिया का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात दस बजकर सात मिनट पर पीसीआर कॉल के जरिए इस वारदात की सूचना मिली थी। पुलिस को बताया गया एक आदमी को चाकू मार दिया है। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक एमएस हेमकुंड ट्रांसपोर्ट और एमएस बॉम्बे कंडाला ट्रांसपोर्ट में बतौर मुनीम काम करता था।
मंगलवार को उसने रोज की तरह एमएस हेमकुंड से 32600 रुपए और एमएस बॉम्बे कंडाला से 1,83,000 हजार रुपए रात साढ़े नौ बजे लिए थे। जिन्हें वह बाइक से कंपनी के ट्रक ड्राइवरों को रोड खर्च व अन्य के लिए देने जा रहा था। जब वह जखीरा गोलचक्कर के पास पहुंचा तभी बदमाशों ने उसे रोक लिया।