बच्चों के झगड़े के बाद बड़ों के बीच खूनी संघर्ष, चार घायल, भाजपा नेता समेत 18 के खिलाफ मुकदमा

न्यूज़ डेस्क, उत्तराखंड खबर, रुड़की
Updated Fri, 06 Nov 2020 12:19 PM IST
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर पढ़ें Online
बुधवार की रात वार्ड नंबर 17 खेड़ा बस्ती में आपस में खेल रहे बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों पक्षों के परिजन वहां पहुंच गए और उनके बीच जमकर लाठी-डंडे चलने के बाद पथराव हो गया। इससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और पथराव में घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
घायलों में नैनी देवी, संजय, पंकज, रामलाल शामिल हैं। इसके अलावा रामपाल और पिंटू पाल को भी चोटें आई हैं। एक पक्ष की ओर से आकाश कुमार ने तहरीर में कहा कि बच्चों में खेल के दौरान हार-जीत को लेकर विवाद हो गया था। आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के रामपाल, पिंटू पाल, संतोष पाल और 15 अन्य लोग लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर आ धमके।
आरोपियों ने परिजनों से मारपीट की थी और पथराव भी किया था। इसमें उसके परिवार के चार लोग घायल हो गए थे। एक आरोपी पिंटू पाल भाजपा नेता है। रंपुरा चौकी इंचार्ज केजी मठपाल ने बताया कि आकाश की तहरीर पर तीन नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ बलवा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया कि दूसरे पक्ष की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। बच्चों के बीच खेल में जीत हार को लेकर हुए झगड़े के बाद घटना हुई थी।
.
Thanks to News Source by