मर्डर: शराब के लिए कर रहा था जबरन वसूली, युवकों ने कर दी हत्या


नई दिल्ली18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो
लाजपत नगर इलाके में एक युवक की हत्या के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। यह वारदात इसलिए हुई क्योंकि मृतक उनसे शराब के लिए प्रत्येक से सौ-सौ रुपए की मांग कर रहा था। नहीं देने पर उसने झगड़ा कर दिया। आरोपियों की पहचान राकेश, श्याम, मुकेश, राहुल व महेश के तौर पर हुई। सभी आदिवासी कैंप नेहरु नगर के रहने वाले हैं।
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल फावड़ा बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान अकिफ (23) के तौर पर हुई जो लाजपत नगर थाने का नामी बदमाश था। इस पर लूटपाट, झपटमारी जैसे बीस आपराधिक केस दर्ज थे। स्थानीय थानाध्यक्ष धर्मदेव की टीम ने जांच के दौरान पता चला अकिफ इस पार्क में मौजूद युवकों से शराब रे लिए सौ-सौ रुपए मांगे रुपए देने में आनाकानी करने पर राकेश को उसने थप्पड़ भी मार दिया था।