उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कुंभ की तैयारी के लिए जितना विकास होना चाहिए वो नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा है कि उनके एक बयान से सरकार के मंत्री मदन कौशिक बौखलाए हैं। प्रदेश सरकार को सुझाव भी दिया है कि रेगुलेटेड तरीके से कुंभ आयोजन के लिए वो रोड मैप बनाने के लिए तैयार हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्ण कुंभ क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने की फेसबुक वॉल पर पोस्ट डाली है। पोस्ट कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी टैग की गई है। पोस्ट काफी वायरल हो रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा है उन्होंने बयान दिया था कुंभ की जिस रूप में हमको नियामत मिली है उसी रूप में आयोजन भी होना चाहिए। हम ऐसी व्यवस्थाएं कर सकते हैं कि खुलकर कुंभ आयोजन हो सके और हजारों लोगों की रोजी-रोटी के साथ करोड़ों लोगों की श्रद्धा भी पूरी हो जाए।
हरीश रावत ने लिखा है उनके बयान से सरकार के वरिष्ठतम मंत्री मदन कौशिक बौखलाए हैं। मदन कौशिक ने उनसे कह दिया कि आप अखाड़ों से बात कर लिजिए। हरीश रावत ने लिखा है, बात करना सरकार का दायित्व है।
उन्होंने आगे लिखा है कि हम भी अखाड़ों से प्रार्थना करेंगे कि सरकार कोई सुझाव लेकर आती है तो अपना आशीर्वाद दे दें। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि अखाड़ों की आड़ में पूर्ण कुंभ क्षेत्र में कोई विकास के कार्य नहीं करवाए जा रहे हैं।
कुंभ क्षेत्र देवप्रयाग तक सम्मिलित है और विकास से वंचित है। कुंभ के समय जो विकास होना चाहिए उसे बचना और छिपाना चाहते हैं। हरीश रावत ने कहा कि वो ऐसा होने नहीं देंगे। उसको उजागर करेंगे। हां, सरकार में इतनी ताकत होनी चाहिए कि रेगुलेटेड तरीके से कुंभ आयोजित कर सकें।
सार
पूर्व सीएम हरीश रावत ने फेसबुक पर लिखा, कुंभ क्षेत्र में नहीं हो रहे विकास कार्य
विस्तार
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कुंभ की तैयारी के लिए जितना विकास होना चाहिए वो नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा है कि उनके एक बयान से सरकार के मंत्री मदन कौशिक बौखलाए हैं। प्रदेश सरकार को सुझाव भी दिया है कि रेगुलेटेड तरीके से कुंभ आयोजन के लिए वो रोड मैप बनाने के लिए तैयार हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्ण कुंभ क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने की फेसबुक वॉल पर पोस्ट डाली है। पोस्ट कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी टैग की गई है। पोस्ट काफी वायरल हो रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा है उन्होंने बयान दिया था कुंभ की जिस रूप में हमको नियामत मिली है उसी रूप में आयोजन भी होना चाहिए। हम ऐसी व्यवस्थाएं कर सकते हैं कि खुलकर कुंभ आयोजन हो सके और हजारों लोगों की रोजी-रोटी के साथ करोड़ों लोगों की श्रद्धा भी पूरी हो जाए।
हरीश रावत ने लिखा है उनके बयान से सरकार के वरिष्ठतम मंत्री मदन कौशिक बौखलाए हैं। मदन कौशिक ने उनसे कह दिया कि आप अखाड़ों से बात कर लिजिए। हरीश रावत ने लिखा है, बात करना सरकार का दायित्व है।
उन्होंने आगे लिखा है कि हम भी अखाड़ों से प्रार्थना करेंगे कि सरकार कोई सुझाव लेकर आती है तो अपना आशीर्वाद दे दें। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि अखाड़ों की आड़ में पूर्ण कुंभ क्षेत्र में कोई विकास के कार्य नहीं करवाए जा रहे हैं।
कुंभ क्षेत्र देवप्रयाग तक सम्मिलित है और विकास से वंचित है। कुंभ के समय जो विकास होना चाहिए उसे बचना और छिपाना चाहते हैं। हरीश रावत ने कहा कि वो ऐसा होने नहीं देंगे। उसको उजागर करेंगे। हां, सरकार में इतनी ताकत होनी चाहिए कि रेगुलेटेड तरीके से कुंभ आयोजित कर सकें।