Nepal: सेना प्रमुख नरवणे को मानद उपाधि से सम्मानित किया


Highlights
- नेपाल के राष्ट्रपति भंडारी ने उन्हें सम्मानित किया।
- नरवणे 4 से 6 नंवबर के बीच नेपाल के दौरे पर हैं।
काठमांडू। भारत-नेपाल के बीच नक्शा विवाद की वजह से दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास देखने को मिली थी। अब दोनों देश सामान्य संबंधों को लेकर प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को काठमांडू पहुंचे। यहां उन्हें ‘जनरल ऑफ द नेपाल आर्मी’ के मानद उपाधि नवाजा गया है। इस सम्मान से नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने सम्मानित किया। इसे लेकर कहा जा रहा है कि अब दोनों देशों के बीच विवाद खत्म हो सकते हैं।
#WATCH Army Chief General Manoj Mukund Naravane conferred with the honorary rank of ‘General of the Nepal Army’ by Nepal President Bidhya Devi Bhandari, earlier today pic.twitter.com/jZbQIGJaAA
— ANI (@ANI) November 5, 2020
नेपाल थलसेना मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान में जानकारी दी गई कि उन्होंने द्विपक्षीय हितों के मुद्दों के अलावा दोनों सेनाओं के बीच मित्रता और सहयोग के मौजूदा बंधन को और मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की।” गौरतलब सेना प्रमुख नरवणे 4 से 6 नंवबर के बीच नेपाल के दौरे पर हैं। नेपाल सेना प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा के निमंत्रण पर वह वहां गए हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Asia News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi
.
Thanks to News Source by